अमानक वर्ण / amanak varna , Hindi test
amanak varna/Hindi grammar questions for competitive exam
part-5

1 शुद्ध वर्तनी 2 . अमानक वर्ण
(i) –शुद्ध वर्तनी ➨ बर्तन की शुद्ध ” वर्तनी ” क्या है ?
बर्तन का शुद्ध वर्तनी ➨ “बर्तन ” का शुद्ध वर्तनी “बरतन “ है ∣
(ii) . अमानक वर्ण – हिंदी में बहुत से ऐसे वर्ण हुआ करते थे ,जो की वर्तमान समय में चलन में नहीं है ,अथवा हिंदी के मूल वर्णो में शामिल नहीं है। इस प्रकार के सभी वर्ण ” अमानक वर्णो ” की श्रेणी में आते हैं Ι
अर्थात वे ” वर्ण ” जो पूर्व में तो मान्य रहे हो ,परन्तु वर्तमान वर्णमाला के दृस्टीकोण से मान्य न होते हो , अमानक वर्ण है ।
अमानक वर्ण क्या है ➨ ऐसे वर्ण जिनका कोई ” मानक ” न हो , तथा जो सर्वमान्य न हो ” अमानक ” वर्ण है , अथवा ऐसे वर्ण जिनका पहले तो मानक रहा हो परन्तु वर्तमान समय में उनका कोई ” मानक ” न हो अमानक वर्ण कहलाते है ।
अमानक वर्ण किसे कहते है ➨ जब कोई वर्ण वर्तमान परिपेक्ष्य के मानकों पर खरा नहीं उतरता अथवा वर्तमान में स्वीकार वर्णमाला में शामिल न हो , अथवा पूर्व में स्वीकार हो परन्तु वर्तमान समय में स्वीकार न हो “अमानक वर्ण ” है ∣
अमानक वर्ण कौन -कौन से है ➨ अमानक वर्ण निम्नलिखित है ,
दोस्तों ये वर्ण मुझे वर्णमाला में नहीं मिला इसलिए में इसकी यह फोटो लगा रहा हूं ।
अमानक वर्ण से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर में आगे भी उसे आपसे साझा करूँगा ।
मानक वर्ण क्या है –
मानक वर्ण – वे सभी प्रकार के वर्ण जो मानक रखते हो , अर्थात जो वर्तमान में निर्धारित वर्णमाला के अनुरूप हों। मानक वर्ण कहलाते है। वर्ण का मानक सवर्मान्य होता है। इसी प्रकार के मानक वाले वर्णों से वर्णमाला बनती है। जिसे सभी के द्वारा स्वीकार किया जाता है।