1 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” किसी भी शिक्षण विधि में मातृ भाषा का उपयोग एकदम बंद नहीं किया जा सकता । प्रत्यक्ष वस्तु ,क्रिया या हाव – भाव दिखाकर अथवा दृश्टान्तों द्वारा थोड़े बहुत शब्द अवश्य समझाये जा सकते है ,किन्तु सभी शब्द पद्धति के अनुसार नहीं सिखाये जा सकते , जैसे – विशेषण , भाववाचक संज्ञाएँ इत्यादि “
(A) जीन पियाजे
(B) डॉ श्रीधरनाथ मुखर्जी
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
2 – शिक्षण विधि में “ वेस्ट की विधि या नवीन पद्धति ” के निर्माता कौन थे ?
(A) डॉ माईकेल वेस्ट
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
कथन – ” चिंतन को जीव शरीर के वातावरण के प्रति चैतन्य समायोजना कहा जाता है Ι इस रूप विचार स्पष्तः मानसिक स्तर पर हो सकते है , – जैसे की – प्रत्यक्षानुभव और प्रत्यानुभव “ (A) जीन पियाजे (B) कॉलिन्स और ड्रेवर
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें –
कथन – ” कार्यात्मक परिभाषा के रूप में चिंतन काल्पनिक जगत में व्यवस्था स्थापित करता है І यह व्यवस्था स्थापित करना वस्तुओ से सम्बंधित होता है तथा साथ ही साथ वस्तुओं के जगत की प्रतीकात्मकता से भी सम्बंधित होता है І वस्तुओ में सम्बन्धो की व्यवस्था तथा वस्तुओ में प्रतीककात्मक सम्बन्धो की व्यवस्था का भी चिंतन है “ (A) आइज्रनेक एवं उनके साथी (B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें –
5 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” शिक्षण प्रतिमान में मूल्यांकन का प्रमुख कार्य प्रत्युत्तर प्राप्त करना ही है “
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) ग्लेसर
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
6 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” विज्ञान निरीक्षण से प्रारम्भ होता है और अपने तथ्यों की पुस्टि अंत में निरीक्षण का सहारा लेता है Ι इस विधि के द्वारा सामूहिक व्यवहार तथा जटिल समस्याओं का अध्यन भी सरलता पूर्वक किया जा सकता है Ι
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) गुडे तथा हाट के अनुसार
(D) थर्सटन
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
7 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” साक्षात्कार वह विधि है , जिसके द्वारा मौखिक अथवा लिखित सूचना प्राप्त की जा सकती है Ι “
(A) आइज्रनेक
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
8 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” पिछड़ा हुआ बालक वह है , जो शिक्षा सत्र के बीच में अपनी आयु स्तर की कक्षा से एक दर्जे नीचे का कार्य ना कर सके “
(A) आइज्रनेक
(B) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(C) हरलॉक
(D) बर्ट
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
9 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन –” प्रतिभाशाली बालकों का शारीरिक ढांचा और स्वास्थ्य सामान्य बालको की तुलना में अच्छा होता है ,जिससे ये प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के दिखाई देते है “
(A) कारमाइकेल
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
10 – – ” संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है “
(A) वुडवर्थ
(B) बिने
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
11 – ” संवेग , प्राणी की एक जटिल दशा है , जिसमे शारीरिक परिवर्तन , प्रबल भाव के कारण उतेजित दशा और एक निश्चित प्रकार का व्यवहार करने की पृवत्ति निहित रहती है “
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) ड्रेवर
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
12 – ” संवेग , चेतना की वह अवस्था है , जिसमे रागात्मक तत्व की प्रधानता रहती है “
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) जे.एस.रॉस
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
13 – ” किसी भी प्रकार के आदेश आने , भड़क उठने तथा उत्तेजित हो जाने की अवस्था संवेग कहते है “
(A) जरसील्ड
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
14 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन –” प्रेरणा वह प्रक्रिया है ,जिसमे सीखने वाले की आंतरिक शक्तियाँ या आवश्यकतायें उसके वातावरण में विभिन्न लक्ष्यों की और निर्देशित होती है “
(A) ब्लेयर , जोन्स , सिम्पसन
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
15 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” प्रेरणा , व्यवहार को जाग्रत करके क्रिया के विकास का पोषण करने तथा उसकी विधियों को नियमित करने की प्रक्रिया है “
(A) पी.टी. यंग
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –