bal vikas online test in hindi for tet exams

1 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” बालक को ख़राब वातावरण से हटाकर उत्तम वातावरण में रखने पर उसकी बुद्धि विकसित हो जाती है “
(A) जीन पियाजे
(B) स्टीफन्स
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
2 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” बालक को उत्तम सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण से वंचित करने पर उसकी मानसिक विकास की गति मंद पद जाती है “
(A) बोर्डन
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
3 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” सामाजीकरण वह प्रक्रिया है , जिसके द्वारा व्यक्ति का विकास इस तरह होता है ,कि हम उससे सामाजिक प्राणी कह सकते है “
(A) जीन पियाजे
(B) प्रोफेसर ग्रीन
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
4 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” बुद्धि व्यक्ति की वह सामान्य योग्यता है ,जिसके द्वारा वह सचेत रूप से नवीन आवश्यकताओं के अनुसार चिंतन करता है ∣ इस तरह जीवन की नयी समस्याओं एवं स्थतियों के अनुसार अपने आप को ढालने की सामान्य मानसिक योग्यता बुद्धि कहलाती है “
(A) स्टर्न
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
5 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” बुद्धि का निर्माण वाचिक योग्यता , गामक योग्यता ,सांख्यकिक योग्यता, यांत्रिक योग्यता , सामाजिक योग्यता , संगीतात्मक योग्यता ,स्थानिक सम्बन्धो के साथ उचित ढंग से व्यवहार करने की योग्यता ,रूचि और शारीरिक योग्यता से होता है “
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) केली
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
6 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” बुद्धि प्राथमिक मानसिक योग्यताओं समूह होता है , जिसमे प्रत्यक्षीकरण समबन्धी योग्यता , तार्किक व वाचिक योग्यता , सांख्यकीय योग्यता , स्थानिक या दृश्य योग्यता समस्या समाधान की योग्यता ,स्मृति सम्बन्धी योग्यता,आगमनात्मक योग्यता और निगमनात्मक योग्यता शामिल है “
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) कुलन तथा थामसन
(D) थर्सटन
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
7 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” लगभग 7 वर्ष की अवस्था तक बालक की पृवत्ति आत्मकेंद्रित होती है ,अतः बालक अपने स्वयं के सबंध में ही चिंतन अधिक करता है ∣ उसकी इस अवस्था के चिंतन में तार्किकता का आभाव होता है । लगभग 5 -6 वर्ष की अवस्था से बालक में कल्पनात्मक चिंतन तथा प्रत्यात्मक चिंतन प्रारम्भ हो जाता है “
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
8 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” बुद्धि कार्य करने की एक विधि है “
(A) जीन पियाजे
(B) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(C) हरलॉक
(D) वुडवर्थ
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
9 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन -” बुद्धि ज्ञान का अर्जन करने के क्षमता है “
(A) वुडरो
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
10 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” जीवन की अपेक्षाकृत नवीन परिस्थितियों से अपना सामंजस्य करने की व्यक्ति योग्यता ही बुद्धि है “
(A) पिन्टर
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
कथन – ” बुद्धि वह शक्ति है , जो की हमको समस्याओ का समाधान करने और उद्देश्यों को प्राप्त करने की क्षमता देती हैं “
(A) जीन पियाजे
(B) रायवर्न
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
12 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” बुद्धि में तत्व होते है – ज्ञान की क्षमता एवं निहित ज्ञान ”
(A) हेनमॉन
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
13 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” सत्य या तथ्य के दृश्टिकोण से उत्तम प्रतिक्रियाओं की शक्ति ही बुद्धि है “
(A) जीन पियाजे
(B) थार्नडाइक
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
14 – – ” बुद्धि के “एक-कारक सिद्धांत ” का प्रतिपादन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किया गया ?
(A) बिने
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
15 – ” बुद्धि के ” द्वी-कारक सिद्धांत ” का प्रतिपादन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किया गया ?
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) स्पीयरमैन
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
16 – ” बुद्धि के ” प्रतिदर्श सिद्धांत ” का प्रतिपादन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किया गया ?
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) थामसन
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
17 – सर्वप्रथम किस मनोवैज्ञानिक ने 1879 में बुद्धि मापन के लिए एक ” मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला ” की स्थापना की ?
(A) वुन्ट ( जर्मनी)
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
18 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” भाषा विकास प्रगामी परिपक्वता बुद्धि का परिणाम है ,परिपक्वता के साथ इसमें बालक की जननिक योग्यता भी काम करती है ∣”
(A) जीन पियाजे
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) चॉमस्की (1968 )
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें-
19 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन -” कुछ भाषिक इकाइयों या शब्दों का प्रयोग कभी -कभी होता है , उन्हें शिशु देर से सीखता है ,जबकि बार – बार प्रयोग होने वाले शब्दों को जल्दी सीख लेता है “
(A) वेल (1985 )
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
20 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” बच्चो के अंदर भाषा वैज्ञानिक और ज्ञानात्मक दृस्टि से अनुकृति तथा अनुपूरक वार्तालाप से बच्चो की भाषा का विकास होता है “
(A) वुड , टिसार्ड तथा ह्यूगज
(B) वुडवर्थ
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –