Child development and pedagogy mcq test in Hindi / bal vikas test
|
|
1. पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जन्तुओ की अपनी अलग क्या है ?
उत्तर देखें ➨
2. इनमे से क्या अर्थहीन भी हो सकती है ,जैसे की संकेत भाव ?
(i) भाषा
(ii). वाणी
उत्तर देखें ➨
3 . अंग्रेजी ,हिंदी ,फ्रेंच ,उर्दू आदि सभी है ?
(i) . भाषा
(ii) . वाणी
उत्तरं देखें ➨
4- ” बच्चे ” की प्रथम भाषा किसे कहा है ?
1.रोना
2. हँसना
3.बोलना
4. इनमे से कोई नहीं I
उत्तर देखें ➨
5- वाणी और भाषा दोनों एक ही शब्द के दो भिन्न – भिन्न शब्द है ?
(i) उपरोक्त कथन पुर्णतः ” सत्य” है ।
(ii) उपरोक्त कथन पूर्णतः “असत्य” है ।
(iii) प्रथम कथन द्धितीय कथन की पुष्टि करता है ।
(iv) इनमे से कोई नहीं ।
उत्तर देखें ➨
6- निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
7- निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(i ) वाणी मानसिक कौशल है ।
(ii ) वाणी शाररिक कौशल है ।
(iii ) (i ) और (ii ) दोनों सही है ।
(iv ) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें ➨
8- बिना अर्थ और नियंत्रण के बोली गयी “वाणी ” क्या कहलाती है ?
(i ) तोता वाणी
(ii ) कोयल वाणी
(iii ) सुरीली आवाज
(iv ) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर देखें ➨
9- निम्नलिखित में से कौन सा वाकय सही है ?
(i) वाणी समझ में आती हो ऐसा आवश्यक नहीं है
(ii ) वाणी समझ आने वाली होनी चाहिए
(iii ) वाणी समझ में आने वाली अथवा समझ में न आने वाली दोनों ही प्रकार की हो सकती है
(iv ) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर देखें ➨
10- निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?
(i) जीभ ,गला,तालु ,होठ और दांत वाणी की शुद्धता हेतु आवश्यक है
(ii ) जीभ , गला , तालु ,होठ , और दांत से वाणी का कोई सम्बन्ध नहीं है
(iii) वाणी हेतु केवल ” जीभ ” आवश्यक होती है
(iv ) इनमे से कोई भी नहीं ।
उत्तर देखें ➨
11-निम्नलिखित में से ” परिपक्वता का सिद्धांत ” किस पर बल देता है ?
(i) शाररिक परिपक्वता पर
(ii ) मानसिक परिपक्वता पर
(iii ) स्वर यन्त्र जैसे की – जीभ , गला, तालु ,होठ ,दांत आदि की परिपक्वता पर
(iv) (i ) और (ii ) दोनों सही है
उत्तर देखें ➨
12- बालक को ” कलम ” को बोलने के साथ “कलम ” को दिखया जाना ,किस सिद्धांत के अंतरगर्त आता है ?
(i ) परिपक्वता का सिद्धांत के अंतरगर्त आता है
(ii )अनुबंध के सिद्धांत के अंतरगर्त आता है
(iii ) परिपक्वता तथा अनुबंध दोनों सिद्धांत के अंतरगर्त आता है
(iv ) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर देखें ➨
13- निम्नलिखित में से कौन सा भाषा प्रारंभिक रूप है ?
(i ) रोना , बलबलाना , हावभाव
(ii ) आकलन , बोध शक्ति , शब्द भण्डार
(iii ) प्रथम (1) और द्वितीय (2 ) दोनों
(iv ) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर देखें ➨
14- निम्नलिखित में से कौन सा भाषा का वास्तविक रूप है ?
(i ) रोना ,बलबलाना ,हाव-भाव
(ii ) वाकय निर्माण ,शब्द भण्डार , शुद्ध उच्चारण
(iii ) प्रथम (1 ) और दुतीय (2 ) दोनों सही है
(iv ) इनमे से कोई भी नहीं ।
उत्तर देखे ➨