bal vikas or shiksha shastra pdf notes in hindi/ भाषा शिक्षण के सिद्धांत
Bal vikas pdf Test in Hindi for All Exams ,Ctet/mptet/uptet/Rtet
हरलॉक के अनुसार ” भाषा में सम्प्रेषण के वे सभी साधन आते है। , जिसमे विचारो और भावों प्रतीकात्मक बना दिया जाता है । जिससे की अपने विचारों और भावों अर्थ पूर्ण ढंग से कहा जा सके। “
” जो बच्चे लम्बी अवधि तक बीमार होते है ,उनकी भाषा विकास की गति धीमी होती है ,और भाषा विकास कमजोर होता है ∣अतः बच्चो का स्वास्थ्य जितना अच्छा होगा ,उनमे भाषा विकास की गति उतनी तीव्र होती है Ι “
स्किनर के अनुसार – ” अनुबंध द्वारा भाषा विकास की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है “
चोमस्की के अनुसार ” बच्चे शब्दों की निश्चित संख्या से कुछ निश्चित नियमो अनुकरण करते हुए वाक्यों का निर्माण करना सीख जाते है । इन शब्दों से नए नए वाक्यों एवं शब्दों का निर्माण होता है। “इन वाक्यों का निर्माण बच्चे जिन नियमो के अंतरगर्त करते है , उन्हें “चोमस्की ” ने ” जेनेरेटिवे ग्रामर ” संज्ञा प्रदान की है ।
हरलॉक के अनुसार ” जिन बच्चो का बौद्धिक स्तर (iq) उच्च होता है , उनमे भाषा विकास अपेक्षाकृत कम बुद्धि वालों से अच्छा होता है। ”
स्पाइकर और इरविन के अनुसार ” बुद्धिलब्धि और भाषा सम्बन्धी योग्यता में घनिष्ट सम्बन्ध है। “
टरमैन , फिशर और याम्बा के अनुसार ” तीव्र बुद्धि के बालकों का उच्चारण और शब्द भंडार अधिक होता है “
गैसिल और जरशील्ड अनुसार ” उच्च वर्ग के शिशु ( सामाजिक और आर्थिक स्थति में उच्च ) जल्दी बोलना सीखते है , अधिक बोलते है ,तथा इनका उच्चारण शुद्ध होता है Ι “
इरविन और चेन के अनुसार
” प्रथम वर्ष में बालक एवं बालिकाओ की भाषा में कोई अंतर नहीं होता है , लेकिन दूसरे वर्ष से बालिकाओ की क्षमता बालको से अधिक हो जाती है । “
mock test
1 – यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
कथन – ” भाषा में सम्प्रेषण के वे सभी साधन आते है। , जिसमे विचारो और भावों प्रतीकात्मक बना दिया जाता है । जिससे की अपने विचारों और भावों अर्थ पूर्ण ढंग से कहा जा सके। “
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
कथन – ” अनुबंध द्वारा भाषा विकास की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है “
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
(C) हरलॉक
(D) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें –
कथन – ” जो बच्चे लम्बी अवधि तक बीमार होते है ,उनकी भाषा विकास की गति धीमी होती है ,और भाषा विकास कमजोर होता है ∣अतः बच्चो का स्वास्थ्य जितना अच्छा होगा ,उनमे भाषा विकास की गति उतनी तीव्र होती है Ι “
(C) हरलॉक
(D) स्मिथ , लॉवेल और मार्क केले अनुसार
(E) इनमे से कोई नहीं