प्रश्न -1 – ” ऊष्मागतिकी ” का प्रथम नियम क्या कहता है ?
उत्तर – ” ऊष्मागतिकी ” के प्रथम नियम के अनुसार – ऐसा द्रव्यमान तंत्र जो कि स्थिर होता है। उसमे ऊर्जा का न सृजन होता है , और न विनाश होता है। अर्थात ऊर्जा का किसी एक रूप से किसी दूसरे रूप में परिवर्तन होता है। ” ऊष्मा गतिकी ” का नियम इसी बात को स्पस्ट करता है।
प्रश्न – 2 – ” आहार श्रृंखला ” में कुल कितने पोषण स्तर होते है ?
उत्तर – आहार श्रृंखला में कुल चार प्रकार के पोषण स्तर होते है।
प्रश्न – 3 – पोषण स्तर – 1 के अंतरगर्त कौन आता है , नाम बताइये ?
उत्तर – हरे – पौधे (उत्पादक )
प्रश्न – 4 – पोषण स्तर – 2 के अंतरगर्त कौन आता है , नाम बताइये ?
उत्तर – हाथी , गाय , बकरी , घोडा , ऊंट , जिराफ , भेड़ , हिरण , खरगोश आदि आते है।
प्रश्न – 5 पोषण स्तर – 3 के अंतरगर्त कौन आता है , नाम बताइये ?
उत्तर – बाघ , शेर ,चीता , छिपकली , मकड़ी , बाज़ , भालू आदि आते है।
प्रश्न – 6 – पोषण स्तर – 4 के अंतरगर्त कौन आता है , नाम बताइये ?
उत्तर – ऐसे जीव -जन्तु जो कि सर्वाहारी होते है। अर्थात ऐसे जीव – जो कि शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार का भोजन करने में सक्षम होते है। अथवा उनका पाचन तंत्र दोनों प्रकार के भोजन को पचाने में शक्षम होता है। उन्हें हम – पोषण स्तर – 4 के अंतरगर्त शामिल करते है। जैसे कि – मानव आदि।
आयु
कैलोरी ( प्रतिदिन की मात्रा )
10 – 12 वर्ष
2000 कैलोरी प्रतिदिन
12 – 14 वर्ष
2200 कैलोरी प्रतिदिन
14 – 16 वर्ष
2600 कैलोरी प्रतिदिन
16 – 18 वर्ष
3000 कैलोरी प्रतिदिन
18 – 66 वर्ष
2500 – 4000 कैलोरी प्रतिदिन
66 – 75 वर्ष
2300 कैलोरी प्रतिदिन
प्रश्न – 7 – ” सूक्ष्म जीवों ” को किस पोषण स्तर में शामिल किया जाता है ?
उत्तर – ” पोषण स्तर – 4 ” में।
प्रश्न – 8 – सूक्ष्म जीव – क्या होते है अर्थात ( शाकाहारी , मांसाहारी , सर्वाहारी ) ?
उत्तर – सर्वाहारी।
प्रश्न – 9 – आहार श्रृंखला में – ” 10 % ऊर्जा का नियम ” का प्रतिपादन किसने किया था ?
उत्तर – जीव विज्ञानी – ” लिंडेमान ” ने।
प्रश्न – 10 – आहार श्रृंखला में – ” 10 % ऊर्जा का नियम ” क्या है ?
उत्तर – आहार श्रृंखला में – 10 % नियम के अनुसार – जब किसी एक ” पोषण – स्तर ” से किसी दूसरे ” पोषण – स्तर ” में ऊर्जा स्थान्तरित होती है , तो स्थान्तरण की मात्रा -10 प्रतिशत ऊर्जा से अधिक नहीं हो सकती है।जिससे ऊर्जा 10 प्रतिशत के हिसाब से कम होकर आगे स्थांतरित होती है। और पोषण स्तर – 1 से पोषण स्तर – 4 तक यही क्रम चलता रहता है।
प्रश्न – 11 – भूमिगत जल को दूषित करने वाले ” अजैविक प्रदूषक तत्व ” क्या कहलाते है ?
उत्तर – आर्सेनिक।
प्रश्न – 12 – पृथ्वी पर पेड़ – पोधों समाप्त होने से किस गैस की कमी हो जाएगी ?
उत्तर – ऑक्सीजन गैस की।
प्रश्न – 13 – जल प्रदूषण का सबसे अच्छा सूचक कौन है ?
उत्तर – ” लाईकेन्स “
प्रश्न – 14 – जल को शुद्ध करने में अल्ट्रवॉयलेट (uv ) का क्या कार्य है ?
उत्तर – अल्ट्रवॉयलेट (uv ) जल में मौजूद ऐसे सूक्ष्म जीव ” जो कि हमारे स्वास्थय को हानि पहुंचा सकते है ” को निष्क्रिय कर देती है। जिसे जल शुद्ध हो जाता है।
प्रश्न – 15 – यदि हम सतह से ऊंचाई की ओर जाए तो तापमान कम हो जाता है , इसका क्या कारण है ?
उत्तर – ऊंचाई पर हवा कम घनी होती है।
प्रश्न – 16 – ” क्षोभमंडल ” में किस प्रकार की मौसमी घटनाएं होती ?
उत्तर – क्षोभमंडल में निम्न प्रकार की मौसमी घटनाएं होती है।
(i) बादल का बनना।
(ii) चक्रवात
(iii) तूफ़ान।
प्रश्न -17 – ” ऊष्मा बजट ‘ किसे कहते है ?
उत्तर – जब पृथ्वी का तापमान सूर्य के ताप को एक सामान संतुलित रखता है , तो ” ऊष्मा बजट ‘ कहलाता है।
प्रश्न – 18 – ” तापमान विसंगति ” किसे कहते है ?
उत्तर – किसी जगह के अक्षांश के औसत तापमान और वही के औसत तापमान के मध्य का जो अंतर पाया जाता है , वो – ” तापमान विसंगति ” कहलाता है।
प्रश्न -19 – जैवमंडल क्या है ?
उत्तर – जब किसी भौगोलिक क्षेत्र में – सभी प्रकार के पारिस्थितिकी तंत्र मिलकर एक युनिट का निर्माण करते है , तो ” जैवमण्डल ” कहलाता है।
प्रश्न – 20 – ” विटामिन A ” के स्रोत कौन – कौन से है ?
उत्तर – मछली , तेल , दूध , मक्खन , घी , गाजर , हरी – सब्जियाँ आदि।
प्रश्न -21 – विटामिन A की कमी से उत्पन्न होने वाले रोगो का नाम क्या है ?
उत्तर – रतौंधी , शाररिक वृद्धि रुकना , सक्रामक रोग आदि।
प्रश्न – 22 – विटामिन A का रासयनिक नाम क्या है ?
उत्तर – ” रेटिनॉल “
प्रश्न -23 – विटामिन B1 के स्रोत क्या है ?
उत्तर – अंकुरित गेंहू , फल , सब्जी , मांस , अण्डा , खमीर आदि।
प्रश्न -24 – विटामिन B1 की कमी से उत्पन्न होने वाले रोंगो के नाम बताइये ?
उत्तर – बेरी – बेरी
प्रश्न – 25 – ” बेरी – बेरी ” रोग का प्रमुख लक्षण क्या है ?
प्रश्न – 39 – विटामिन ” C ” की कमी से उत्पन्न होने वाले रोंगो के नाम बताइये ?
उत्तर – स्कर्वी।
प्रश्न – 40 – विटामिन ” D ” की कमी से उत्पन्न होने वाले रोंगो के नाम बताइये ?
उत्तर – ” रिकेट्स ‘
प्रश्न – 41 – विटामिन ” D ” स्रोत कौन से है ?
उत्तर – मछली , तेल , अंडा , यकृत , परबैगनी किरण , सलाद आदि।
प्रश्न – 42 – विटामिन ” D ” का रासयनिक नाम क्या है ?
उत्तर – केल्सीफेरॉल।
प्रश्न – 43 – विटामिन ” E ” का रासयनिक नाम क्या है ?
उत्तर – टोकोफेरॉल।
प्रश्न – 44 – विटामिन ” E ” स्रोत कौन से है ?
उत्तर – सलाद , पत्तियां , शिवीं फल , सेम , मटर आदि।
प्रश्न – 45 – विटामिन ” E ” की कमी से उत्पन्न होने वाले रोंगो के नाम बताइये ?
उत्तर – मांस-पेशियों सम्बंधित समस्या , अथवा तंत्रिका सम्बन्धी समस्या।
प्रश्न – 46 – आयु के अनुसार – ” प्रतिदिन कैलोरी ” किंतनी ली जाए का विवरण दीजिये ?
प्रश्न – 47 – ” एजेण्डा -21 ” का प्रमुख उद्देस्य क्या है ?
उत्तर – इसके तहत प्रत्येक – स्थानीय निकायों को अपना एजेंडा – 21 को तैयार करना होता है। जिसमे – विभिन्न प्रकार के मुद्दों को बल दिया जाता है , जैसे कि – पर्यावरण क्षति को रोकने का प्रयास , गरीबी , रोगों के लिए उपाय , सभी की आवश्यकताओं हेतु कार्य आदि विभिन्न प्रकार के मुद्दों को बल दिया जाता है।
प्रश्न – 48 – कृषि की दृस्टि से भारत के प्रदेशों जैसे कि – अरुणाचल प्रदेश , मिजोरम , मणिपुर और अंडमान – निकोबार द्धीप समूह में कितने प्रतिशत क्षेत्र बोया जाता है ?
उत्तर – लगभग – 10 % प्रतिशत।
प्रश्न – 49 – पंजाब और हरियाणा में लगभग कितने प्रतिशत भूमि पर कृषि क्षेत्र है ?
उत्तर – लगभग 80 % प्रतिशत।
प्रश्न – 50 – व्यक्तिगत संसाधन कौन से संसाधन होते है ?
उत्तर – व्यक्तिगत संसाधन वे संसाधन होते है।
जिन पर किसी व्यक्ति विशेष का स्वामित्व होता है।
उदहारण के लिए – बाग़ , तालाब , कुएँ ।
प्रश्न – 51 – सामुदायिक संसाधन कौन से संसाधन होते है ?
उत्तर – ऐसे संसाधन जो ” समुदाय ” के सभी सदस्यों को उपलब्ध हों , सामुदायिक संसाधन कहलाते हैं।
丨 उदहारण के लिए – तालाब , शमशान भूमि , सार्वजानिक मैदान आदि 丨
प्रश्न – 52 – राष्ट्रीय संसाधन क्या है ?
उत्तर – ऐसे संसाधन जो किसी देश में पाए जाते है । वे वहां के लिए “राष्ट्रीय संसाधन” कहलाते है। अर्थात देश में पाए जाने वाले वे सभी संसाधन राष्ट्रीय संसाधन है।जैसे कि – हमारे देश में पाए जाने वाले सभी पदार्थ , जल संसाधन , वन , वन्य-जीवन , 12 समुद्री मील (19. 2 km ) तक का महासागरीय क्षेत्र और इनमे पाए जाने वाले संसाधन आदि “राष्ट्रीय संसाधन ” है丨
प्रश्न – 53 – अंतर्राष्ट्रीय संसाधन क्या है ?
उत्तर – ऐसे संसाधन जो “तट रेखा ” से 200 कि. मी. महासागर में है और इन पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है । वे “अंतरराष्ट्रीय संसाधन” है丨इन संसाधनों का उपयोग ” अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ” की सहमति के बिना नहीं किया जा सकता है丨इसी सन्दर्भ में भारत को यह अधिकार है कि वह ” हिन्द महासागर ” की तलहटी से ” मैगनीज ” की ग्रथियों का खनन कर सकता है । इसका संपूण अधिकार भारत के पास है ।
प्रश्न – 54 – सम्भावी संसाधन कौन से संसाधन होते है ?
उत्तर – सम्भावी संसाधन वे संसाधन होते है , जो किसी क्षेत्र अथवा प्रदेश में विधमान है। परन्तु उनका उपयोग नहीं किया जा सकता है । साथ ही जिनका भविष्य में उपयोग करने की सम्भावना हैं । तो ऐसे संसाधन उस क्षेत्र या प्रदेश विशेष के ” सम्भावी संसाधन” कहलाते है।
प्रश्न – 55 – विकसित संसाधन कौन से संसाधन होते है ?
उत्तर – विकसित संसाधन के निम्न लिखित गुण है।
➨ जिनका सर्वेक्षण हो चुका है
–➨ जिनके उपयोग की गुणवत्ता निर्धारित हो चुकी है।
➨ जिनकी मात्रा निर्धारित हो चुकी है ।
➨ जो संसाधन उपयोग में है ।
प्रश्न – 56 – भण्डार क्या होते है ?
उत्तर – हमारे पर्यावरण में उपलब्ध वे सभी पदार्थ जो मानव की आवश्यकता की पूर्ति कर सकते है।
परन्तु “विज्ञान की तकनीक ” उन्हें प्राप्त करने में असमर्थ है , ऐसे पदार्थ ” भण्डार ” में आते है। अर्थात ऐसे संसाधन जो कि हमारे विज्ञान और उनकी तकनीकों की पहुंच से दूर है , ” भण्डार ” कहलाते है ।
प्रश्न – 57 – संचित कोष किसे कहते है ?
उत्तर – ऐसे संसाधन जिनका प्रयोग तो किया जा सकता है ,परन्तु इनका प्रयोग अभी आरम्भ हुआ है 丨इन संशाधनो का प्रयोग ” भविष्य ” के लिए रखा गया है , अतः ये ” संचित कोष “कहलाते है अर्थात ऐसे संसाधन जिन्हे हम वर्तमान में मौजूद अपने विज्ञान और तकनीक द्वारा प्रयोग में ला तो सकते है , परन्तु इनका प्रयोग करना हमने अभी तक प्रारम्भ नहीं किया , कियोकि इन संशाधनो को हमने भविष्य में प्रयोग करने हेतु रखा है । अतः इस प्रकार के संसाधन ” संचित कोष ” कहलाते है ।
प्रश्न – 58 – जलोढ़ मृदा क्या है ?
paryavaran paristhitiki
उत्तर – यह हमारे देश की एक महत्वपूर्ण ” मृदा ” है I ये हिमालय की तीन प्रमुख नदियों सिंधु , गंगा , ब्रह्मपुत्र से बनी है丨ये बहुत उपजाऊ मृदा है।
प्रश्न – 59 – जलोढ़ मृदा में क्या पाया जाता है ?
उत्तर – जलोढ़ मृदा में – पोटास , फास्फोरस , चूना आदि पाया जाता है ।
प्रश्न – 60 – जलोढ़ मृदा कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर – जलोढ़ मृदा दो प्रकार की होती है।
➨ पुराना जलोढ़
➨नया जलोढ़
प्रश्न 61 – पुराने जलोढ़ में किसकी मात्रा अत्यधिक रूप से पायी जाती है ?
उत्तर – पुराना जलोढ़ में ” ककर ग्रंथियों ” की मात्रा अधिक होती है ।
प्रश्न – 62 – पुराना जलोढ़ क्या कहलाती है ?
उत्तर – पुराना जलोढ़ – बांगर – कहलाती ह।
प्रश्न – 63 – नया जलोढ़ क्या कहलाती है ?
उत्तर – नया जलोढ़ “खादर ” कहलाती है।
प्रश्न -64 – जलोढ़ मृदा में मुख्य रूप से कौन सी फसल की पैदावार की जाती है ?
उत्तर – जलोढ़ मृदा में मुख्य रूप से गन्ने , चावल , गेहू , तथा दलहन फसलों की खेती होती है 丨
प्रश्न – 65 – ” काली मृदा ” किस फसल के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है ?
environment study in hindi
उत्तर – काली मृदा ” कपास की खेती ” हेतु सबसे उपयुक्त मानी जाती है।
प्रश्न – 66 – ” काली मृदा ” को हम अन्य किस नाम से जानते है ?
उत्तर – ” कपास की मृदा “
प्रश्न – 67 – भारत में मुख्य रूप से काली मृदा किन क्षेत्रों में अत्यधिक पायी जाती है ? नाम बताइये।
उत्तर – भारत में काली मृदा निम्न क्षेत्रों में पायी जाती है।
1- महाराष्ट्र के क्षेत्रों में .-
2- सौरास्ट्र के क्षेत्रों में
3- मालवा के क्षेत्रों में,
4- मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पठारों में
प्रश्न – 68 – काली मृदा की क्या विशेषताएं है ?
उत्तर – काली मृदा की विभिन्न विशेषताए है , इनमे से कुछ इस प्रकार है।
1- इसमें अन्य मृदाओ की अपेक्षा नमी को धारण करने की क्षमता बहुत अधिक होती है।
2- इस मृदा में कैल्शियम कार्बोनेट , मैग्नीशियम , पोटास , चूना आदि तत्व पाए जाते है ।
3- इसे ” रेगुर ” भी कहते है।
प्रश्न – 69 – लाल मृदा किन स्थानों पर विकसित है ?
उत्तर -लाल मृदा एक ऎसी मृदा है , जिसका रंग पूरी तरह ” लाल ” होता है । यह मृदा मुख्य रूप से ऐसे स्थान जहां वर्षा कम होती है , वहां विकसित होती है ।
प्रश्न – 70 – लाल मिटटी की किन तत्वों की अधिकता होती है ?
उत्तर – लोहा , एलुमिनियम , चूना आदि की।
प्रश्न – 71 – भारत के किन प्रदेशो में यह मिटटी पायी जाती है ?
उत्तर – मध्यप्रदेश , छतीसगढ़ , झारखंड , पश्चिम – बंगाल , मेघालय , नागालैंड , उत्तरप्रदेश , राजस्थान , तमिलनाडु , महाराष्ट्र आदि प्रदेशो में पायी जाती है।
प्रश्न – 72 – ” लाल मिटटी ” किन फसलों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है ?
उत्तर – कपास , गेहूं , दाल , अनाज , आदि के लिए उपयुक्त होती है।
प्रश्न – 73 – दक्कन के पठार के किन हिस्सों पर यह मृदा विकसित हुई है ?
उत्तर – ” दक्कन के पठार ” में पूर्वी हिस्से और दक्षिणी हिस्से आते है , जहां ये ” लाल मृदा ” विकसित हुई है। ।