Paryavaran /Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi
(पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण)
PART-2
![]() Paryavaran /Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi
|
नमस्कार दोस्तों , ये – ” Paryavaran /Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi ” विषय का दूसरा आर्टिकल (Article) है। इसमें भी पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण से सम्बंधित most important questions and Answerको सम्मलित किया गया है। जिसके अंतरगर्त विभिन्न पर्यावरणीय विषय ( Environmental Issues) जैसे कि –Climate Change ,Environmental Protection,Environmental Education,Environment Essay आदि को एकसाथ शामिल किया गया है। जो कि आपके “competitive Exams “जैसे कि – CTET/MPTET/UPTET/RTET/PSC/UPSC/MPSC/SSC/RAIWAY/STATE EXAMS के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
उत्तर -1 कार्बोहाइट्रेड ➤ इसमें सबसे अधिक ऊर्जा पायी जाती है । परन्तु शरीर में मौजूद पाचन तंत्र प्रणाली इसका पाचन नहीं कर सकती है। इसलिए इसका पाचन हमारे मुँह में “टाइलेंन ” नामक ग्रंथि लार के साथ मिलकर करती है ।
प्रश्न -2 – अमाशय क्या है ? और इसके क्या कार्य है ?
उत्तर -2 अमाशय शरीर के बायीं और थैलीनुमा लचीली संरचना है । जो की मजबूत मांसपेसियों बना होता है । इसमें भोजन छोटे – छोटे टुकड़ो में बदल जाता है । इसमें भोजन के पाचक रस मिलते है ,जिनसे भोजन पचता है।
प्रश्न 3 – क्वथनांक क्या है ?
उत्तर -3 वायुमंडलीय दाब का वह तापमान जिस पर द्रव ” उबलने ” लगता है। , तो वह उस द्रव का क्वथनांक ‘ कहलाता है ।
प्रश्न 4 – आद्रता किसे कहते है ?
उत्तर 4 वायु में विधमान जलवाष्प की मात्रा को ” आद्रता ” कहते है ।
प्रश्न 5 – गुप्त उष्मा क्या होती है ?
उत्तर -5 गुप्त ऊष्मा ➤ वाष्पीकरण की गुप्त उष्मा ताप की वह मात्रा है,जो की 1 क़ि ग्रा द्रव को वायुमंडलीय दाब और द्रव के क्वथनांक पर गैसीय अवस्था में परिवर्तन करने हेतु प्रयोग होती है ।
प्रश्न -6 अम्ल वर्षा में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर -6 अमल वर्षा ➤ अम्ल वर्षा में मुख्यतः ” नाइट्रस अम्ल ” उपस्थित होता है ।
प्रश्न 7 – हाइड्रोफाइट्स क्या होते है ?
उत्तर -7 हाइड्रोफाइट्स ➤ हाइड्रोफाइट्स एक ” समुद्री जीव ” होते है I
प्रश्न -8 – हिमानी किसे कहते है ?
उत्तर -8 – हिमानी” पर्वतो पर जमी रहने वाली बर्फ की नदिया होती है I
प्रश्न -9 अपरदन किसे कहते है ?
उत्तर -9 – जब भी भू -दृश्य पर जल , पवन एवं हिम जैसे विभिन्न घटको द्वारा क्षय होता है І, तो उसे हम ” अपरदन ” कहते है I
उत्तर -10 – पूर्णिमा और अमावश्या के दिनों में जब सूर्य , चन्द्रमा और पृथ्वी तीनो एक सीध में होते है ,तो ऐसी स्थिति में सबसे ऊँचे ” ज्वार ” उठते है I तो इस प्रकार के ज्वार ” वृहत ज्वार ” कहलाते है I
प्रश्न -11 – पोटेशियम परमेगनेट का क्या कार्य है ?
उत्तर -11 – पोटेशियम परमेगनेट जल को कीटाणु से रहित बनता है I
प्रश्न 12 – मृतसागर का पानी कैसा है ?
उत्तर 12 – मृतसागर का पानी बाकी सभी – महासागरों और सागरों से कहीं ज्यादा नमकीन है।
उत्तर 13 – राज्यों की राजधानी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़के ” राष्ट्रीय राज्य राजमार्ग ” कहलाती है I राष्ट्रीय राजमार्ग का रखरखाव ” केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ” (CPWD ) द्वारा होता है ।
प्रश्न -14 – एशिया महाद्वीप के महत्वपूर्ण पत्तन कौन से है ? नाम बताइये
उत्तर -14 – एशिया महाद्वीप के महत्वपूर्ण पत्तन ” सिंगापुर एवं मुंबई ” है।
प्रश्न 15 – अफ्रीका महाद्वीप के महत्वपूर्ण पत्तन कौन – कौन से है ?
उत्तर 15 – अफ्रीका महाद्वीप के दो प्रमुख महत्वपूर्ण पत्तन है।
(i ) डरबन
(ii ) केपटाउन
प्रश्न 16 – आस्ट्रेलिया का महत्वपूर्ण पत्तन कौन सा है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया का महत्वपूर्ण पत्तन – ” सिडनी ” है।
प्रश्न 17 – सीएनजी में ” कार्बन – मनोऑक्साइड ” की मात्रा की क्या स्थिति होती है ?
उत्तर -17 – सी.एन.जी. में ” कार्बन मनोक्साइड ” बहुत ही काम मात्रा में पाया जाता है ।
प्रश्न 18 – जलमार्ग परिवहन ” आर्थिक दृस्टि ” से किस प्रकार का साधन है ?
उत्तर 18 – जलमार्ग परिवहन आर्थिक दृस्टि से पहिवहन ” सस्ता ” साधन है ।
प्रश्न 19 – पदार्थ किसे कहते है ?
उत्तर – 19 – पदार्थ विश्व की कोई भी वस्तु जो की किसी स्थान को घेरे हुए है और जिसमे द्रव्यमान हो , उसे हम ” पदार्थ ” कहते है ।
उत्तर – 20 – भारतीय दार्शनिकों के अनुसार पदार्थ में पंचतत्व होते है। अर्थात पदार्थ इन्हीं पाँच तत्वों से मिलकर बना होता है। जो की निम्न प्रकार है -वायु , पृथ्वी , अग्नि , जल , आकाश आदि ।
प्रश्न -21 – पदार्थ की ठोस अवस्था क्या है ? उदाहरण सहित समझिये ?
उत्तर -21 – पदार्थ की ठोस अवस्था दृढ़ होती है। अर्थात इसमें पदार्थ टूट जाता है परन्तु उसका आकार नहीं बदलता है । जैसे की – ईंट , पत्थर , लकड़ी , बर्फ आदि इसके उदाहरण है।
प्रश्न -22 – पदार्थ की ” बोस – आइंस्टीन -कन्डेंसेंट ” थ्योरी क्या है तथा पदार्थ की पांचवी अवस्था की खोज किसने की ?
उत्तर – 22 – सन 1920 में भारतीय भौतिक वैज्ञानिक ” सत्येंद्रनाथ बोस ” ने पदार्थ की पांचवी अवस्था की गणना की थी । उन गणनाओ के आधार पर ” अलबर्ट आईन्स्टीन ” ने पदार्थ की एक नयी अवस्था की भविष्यवाणी की , जिसे ” बोस – आईन्स्टाईन – कंडनसेट ” (BEC ) कहा गया ।
बोस – आईन्स्टाईन -कंडन्सेट नोबल पुरुष्कार
उसके बाद सन 2001 में अमेरिका के ” एरिक⋅ए • कार्नेल ” और उल्फगेंग केटरले तथा ” कार्ल • इ •वैमन ” को ” बोस -आईन्स्टाईन – कंडन्सेट ” की अवस्था प्राप्त करने के लिए भौतिकी में ” नोबल पुरुस्कार ” से सम्मानित किया गया ।
प्रश्न 23 – सामुदायिक पारिस्थितिकी क्या है ?
उत्तर -23 – सामुदायिक पारिस्थितिकी के अंतरगर्त पोधो तथा जन्तुओ की विभिन्न प्रजातियों के जीव समूहों के मध्य पारस्परिक तथा उनके जीवन का अध्ययन किया जाता है ।
प्रश्न -24 – जंतु पारिस्थितिकी के अंतरगर्त किसका अध्ययन किया जाता है ?
उत्तर – 24 -जंतु पारिस्तितिकी के अंतरगर्त विभिन्न जंतुओं के आपसी तथा उनके वातावरण के साथ सम्बन्धो का अध्ययन किया जाता है ।
प्रश्न -25 – आवास पारिस्थितिकी के अंतरगर्त किसका अध्ययन किया जाता है ?
उत्तर – 25 – आवास पारिस्थितिकी के अंतरगर्त विभिन्न क्षेत्रों के जीवधारियों के आवासो का अध्ययन उनके पर्यावरणीय परिपेक्षय के साथ किया जाता है ।
प्रश्न 26 – गलनांक क्या है ?
उत्तर 26 – जिस तापमान पर ठोस पदार्थ पिघलकर द्रव में परिवर्तिति हो जाता है । वह उस पदार्थ का ” गलनांक ” है ।
प्रश्न 27 – ऊर्ध्वपातन किसे कहते है ?
उत्तर -27 – द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ठोस अवस्था से सीधे गैस अवस्था में और वापस ठोस अवस्था में बदलने की प्रक्रिया को ” ऊर्ध्वपातन ” कहते है ।
प्रश्न -28 – वितरिका किसे कहते है ?
उत्तर – 28 – नदी के जल की गति जब समुद्र तक पहुंचते – पहुंचते धीमी हो जाती है और नदी अनेक धाराओं एवं उपधाराओं में विभाजित हो जाती है। नदी की ये धाराएं ” वितरिकाएं ” कहलाती है।
प्रश्न – 29 – समुद्र भृगु किसे कहते है ?
उत्तर – 29 – समुद्री जल के ऊपर ” ऊर्ध्वाधर ” उठे हुए ऊँचे शैलीय तटों को ” समुद्री भृगु ” कहते है I
प्रश्न – 30 – तेज़ाब वर्षा किस प्रकार होती है ?
उत्तर -30 – ” तेजाब वर्षा ” पर्यावरण में मौजूद ” नायट्रस ओक्ससाइड ” एवं ” कार्बनडाय ऑक्साइड द्वारा होती है I
प्रश्न – 31 – सड़क घनत्व किसे कहते है ?
उत्तर -31 – सड़क घनत्व प्रति 100 वर्ग कि.मी. के क्षेत्र में सड़को की लम्बाई को कहा जाता है ।
प्रश्न – 32 – उत्तरी अमेरिका के महत्वपूर्ण पत्तन कौन से है ?
उत्तर – 32 – उत्तरी अमेरिका दो महवपूर्ण पत्तन है।
(i ) न्यूयॉर्क (ii ) लॉस एंजलिस
प्रश्न – 33 – यूरोप का महत्वपूर्ण पत्तन कौन सा है ?
उत्तर -33 – यूरोप का महत्वपूर्ण पत्तन ” लंदन ” है।
प्रश्न – 34 – विसरण किसे कहते है ?
उत्तर -34 – दो पदार्थो के कणो स्वतः मिलना ही ” विसरण ” कहलाता है ।
प्रश्न – 35 – पदार्थ की कितनी अवस्थाये होती है ?
उत्तर – 35 – पदार्थ की तीन अवस्थाएँ होती है । ठोस , द्रव और गैस ।
प्रश्न – 36 – द्रव अवस्था किसे कहते है ?
उत्तर – 36 – पदार्थ की द्रव अवस्था वह अवस्था होती है , जिसमे पदार्थ का आकार नहीं आयतन होता है। इन्हे तरल पदार्थ भी कहते है । जैसे कि – , जल ,दूध , तेल आदि ।
प्रश्न – 37 – पदार्थ की गैस अवस्था से क्या तात्पर्य है अथवा पदार्थ की गैस अवस्था क्या होती है ?
उत्तर – 37 – गैस अवस्था में पदार्थ का आकार एवं आयतन ” अनिश्चित ” रहता है । जैसे कि – हवा , हायड्रोजन आदि ।
नोट ➤ केवल जल ही पदार्थ की तीनो अवस्थाओं में पाया जाता है ।