Mock Test / Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi
(पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण )
(b) एक ही स्थान में रहने वाले वे सामुदाय जो दूसरे के नजदीक रहते है।
उत्तर देखें ➨
1. अपघटक सूक्षम जीव का समुंदरी सतह पर आना ।
2 पोषक तत्वों का समुद्री सतह पर जमाव 丨
3 निचले स्तर के सुषम जीव का ऊपरी स्तर पर आना (a) 1 और २
(b) 2 एवं 3
(c) केवल 2
(d) सिर्फ 3
उत्तर देखें ➨
(d) वायु
उत्तर देखें ➨
(a) रोगमुक्त वातावरण में पोधो का विकास होता है 丨
(b) विलुप्तप्राय पोधो का संरक्षण 丨
(c) नियंत्रित जलवायविक दशाओ में पोधो का विकास 丨
(d ) उत्परिवर्तन
उत्तर देखें ➨
(a ) तंत्र के कार्य प्रणाली के आधार पर
(b) उपविकास आधार पर
(c ) तंत्र के स्वसन्तुलित विकास के आधार पर
(d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) ऑक्सीज़न
(b) कार्बन डाइआक्साइड
(c ) क्लोरीन
(d ) हायड्रोजन
उत्तर देखें ➨
(a) गेहू का खेत
(b ) घास का स्थल
(c ) आम के बाग़
(d ) एकवेरियम
उत्तर देखें ➨
9 . दो जीव सबसे अच्छे मित्र है , इनमे से एक आवास , जल , तथा पोषक तत्व प्रदान करता है , जबकि दूसरा भोजन बनता एवं प्रदान करता है丨जीवो इस प्रकार के संबंध को क्या कहते है ?
(c) विषम पोषण (d) सहजीवन
उत्तर देखें ➨
(a)जल- जीवशाला (b) संग्रहालय
(c) टेरेरियम
(d) वन
उत्तर देखें ➨ –
(a)उत्पादक व ऊर्जा (b)उपभोक्ता व खनिज चक्र
(c)उत्पादक व खनिज चक्र
(d)ऊर्जा प्रवाह व खनिज चक्र
उत्तर देखें ➨
(a) भूमि और जल के बीच तापीय अंतर
(c) अन्तः स्थो तेज़ पवनो की विधमानता
(d ) तटों की अपेक्षा अन्तः स्थो वाली भारी वर्षा
उत्तर देखें ➨
13 एक तालाब पारितंत्र में बड़ी मछलियां , कछुए , मेढक होते है ? (JPCS 2005)
(a ) उत्पादक
(b ) अपघटक
(c )प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता
(d ) दुतीय श्रेणी के उपभोक्ता
उत्तर देखें ➨
(a) ऑक्टोपस – डॉल्फिन – शार्क
(b) पेंगोलिन – कच्छप – बाज़
(c) सालामेंडर -अजगर – कंगारू
(d) मेढक – केकड़ा – झींगा
उत्तर देखें ➨
(a ) पोषण स्तर – 1
(b )पोषण स्तर – 2
(c ) पोषण स्तर – 3
(d ) पोषण स्तर – 4
उत्तर देखें ➨
(a) पारिस्थितिकी विज्ञानो का केंद्र – बँगलेरू
(b) भारतीय वन्य प्राणी संस्थान – देहरादून
(c) भारतीय वन्य प्रबंधन संस्थान – कोलकाता
(d ) हिमालयी पर्यावरण एवं विकास गोविन्द वल्ल्लभ पंत संस्थान – अल्मोड़ा
19 – पारितंत्र में अजैविक व जैविक घटको के मध्य कोण सी योजना है ? (bpsc 2013)
(a ) स्थायी अवस्था
(b ) खाद्य – जल
(c ) जैव संरचना
(d ) पोष रीती