paryavaran / Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi
(पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण)
PART-3
![]() paryavaran / Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi
|
नमस्कार दोस्तों , ये – ” ecology and environment ” विषय का तीसरा आर्टिकल (Article) है। इसमें भी पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण से सम्बंधित most important questions and Answer को सम्मलित किया गया है। जिसके अंतरगर्त विभिन्न पर्यावरणीय विषय ( Environmental Issues) जैसे कि -Climate Change ,Environmental Protection,Environmental Education,Environment Essay आदि को एकसाथ शामिल किया गया है। जो कि आपके “competitive Exams “ जैसे कि – CTET/MPTET/UPTET/RTET/PSC/UPSC/MPSC/SSC/RAILWAY/STATE EXAMS के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
प्रश्न -1 – सामन्य जातियाँ कौन – कौन सी होती है ?
उत्तर – सामान्य जातियाँ ➤ ऐसी जातियाँ जिनकी संख्या जीवित रहने के लिए सामान्य मानी जाती है ⧫ सामान्य जातियाँ कहलाती है। जैसे कि – पशु ,साल , चीड़ और कृंतक आदि सभी सामान्य जातियों के अंतरगर्त आती है।
प्रश्न -२ संकटग्रस्त जातियाँ कौन सी होती है ?
उत्तर – ऐसी जातियाँ जिनके लुप्त होने का खतरा होता है ⧫ वे संकटग्रस्त जातियाँ कहलाती है ⧭ जैसे कि – काला हिरण ,मगरमच्छ ,भारतीय जंगली गधा ,गेंडा ,शेर , पूंछ वाला बन्दर,आदि ⧫
प्रश्न -3 – शुभेद जातियाँ कौन – कौन सी होती है ?
उत्तर – शुभेद जातियाँ ➤ वे जातियाँ जिनकी संख्या घट रही है और यदि इसी प्रकार इनकी संख्या घटती रही तो ये जातियां संकटाग्रस्त जातियों में शामिल हो जाती है ⧫ जैसे कि – नीली भेड़ ,एशियाई हाथी , गंगा नदी की डॉल्फिन आदि ⧫ अतः इस प्रकार की जातियाँ “शुभेद जातियाँ ” कहलाती है।
प्रश्न – 4 – स्थानिक जातियाँ क्या होती है ?
उत्तर – स्थानिक जातियाँ प्रायः प्राकृतिक अथवा भौगोलिक सीमाओं से अलग क्षेत्रों में पायी जाती है ⧫ जैसे कि – निकोबारी कबूतर , अंडमानी टील , जँगली सुअर आदि ⧫
प्रश्न – 5 – लुप्त प्रजातियाँ कौन सी होती है , समझाइये ?
उत्तर – लुप्त जातियाँ ऐसी जातियाँ जो किसी स्थान , क्षेत्र , प्रदेश , देश ,महाद्वीप ,अथवा पृथ्वी लुप्त हो गयी है ⧫ वे जातियां ” लुप्त जातियां ” कहलाती है⧫ जैसे की – एशियाई चीता आदि ⧫
प्रश्न – 5 – वन्य जीवन अधिनियम क्या है ?
उत्तर – भारत में वन्य जीवन अधिनियम 1972 में लागू हुआ था⧫ ये एक ऐसा नियम है ,जिसके तहत संकटग्रस्त जातियों का बचाव , शिकार पर रोक , जंगली जीवो के व्यापार पर रोक आदि के प्रावधान है ⧫ इस नियम द्वारा जहां जंगल और प्राणियों के बचाओ में मदत मिलती है , वही दूसरी ओर इस अधिनियम के द्वारा जंगल में होने वाली अवैध गतिविधि को भी रोका जा सकता है।
प्रश्न – 6 – भारत में वनों की क्षति के मुख्य कारण क्या है ?
उत्तर – भारत में वनों की क्षति के विभिन्न कारण है। जिनमे से कुछ इस प्रकार है। जैसे कि – रेल लाईन बिछाना ,कृषि , व्यवसाय , खनन, जनसंख्या वृद्धि होना आदि ⧫
प्रश्न – 7 – चीड़ या यव क्या है ?
उत्तर – चीड़ (यव ) ➤ यह एक औषधीय पौधा है ⧫जिससे ” कैंसर ” जैसी बीमारियो की दवाई बनायीं जाती है ⧫ यह पौधा हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में पाया जाता है ⧫
प्रश्न – 8 – भारत में ” प्रोजेक्ट टाइगर ” परियोजना की शुरुबात कब हुई ?
उत्तर – भारत में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना की शुरुवात सन 1973 में हुईं थी ⧫ इस परियोजना से बहुत लाभ हुआ है ⧫
प्रश्न – 9 – भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उधान और बाघ रिजर्व के नाम राज्य के नाम के साथ बताइये ?
उत्तर – 9 – भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उधान के नाम और बाघ रिजर्व निम्न प्रकार है ⧫
प्रश्न – 10 – वन्य जीव अधिनियम के तहत किन जीवों को संरक्षण प्रदान किया गया है ?
उत्तर – वन्य जीव अधिनियम 1980 और 1986 ➤ इसके तहत बहुत सारी तितलियों , पतंगों , भृंगों , और ड्रैगनफ्लाय को भी ” संरंक्षित ” किया है ⧫
प्रश्न -11 – ” तत्व ” शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया और कब किया ?
उत्तर – तत्व शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ” रॉबर्ट बॉयल ” नामक वैज्ञानिक ने सन – 1661 में किया था।
प्रश्न -12 – धातुओं से क्या तात्पर्य है , धातुएं क्या होती है ?
|
उत्तर – धातुएं निम्न प्रकार की होती है। जैसे कि – सोना , चांदी , लोहा , ताम्बा , सोडियम , पोटेशियम , आदि सभी धातुएं है ।
प्रश्न – 13 – अधातुएँ क्या होती है , और कौन – कौन सी धातुएं – अधातुओं – की श्रेणी में आती है ?
उत्तर – अधातुओं की विशेषता यह होती है , कि अधातु विधुत की कुचालक होती है। अधातुएँ निम्न प्रकार की होती है। जैसे कि – हायड्रोजन , ऑक्सीजन ,आयोडीन ,कार्बन , किलोरीन , आदि सभी प्रकार की अधातुएँ है।
प्रश्न -14 – योगिक से क्या तात्पर्य है , योगिक की क्या विशेषताएं होती है ?
उत्तर – दो या दो से अधिक तत्वों से मिलकर बना तत्व योगिक कहलाता है। जैसे कि – पानी एक योगिक है।
प्रश्न – 15 – ” मिश्रण ” क्या होता है ?
उत्तर – ऐसा पदार्थ जो दो या दो से अधिक तत्वों या यौगिकों के किसी भी अनुपात से मिलकर बना हो , मिश्रण कहलाता है l जैसे की – हवा , मिटटी आदि सभी मिश्रण के उदहारण है।
प्रश्न -16 – ” विलियन ” से क्या है ?
उत्तर – विलयन ➤ विलियन दो या दो से अधिक पदार्थो का “समांगी मिश्रण ” होता है । जैसे कि – नींबू पानी , सोड़ा आदि सभी विलयन है।
प्रश्न – 17 – विलयन को निकालने का सूत्र क्या है ?
उत्तर – विलियन को निकालने का सूत्र निम्नलिखित है। विलयन का सूत्रविलयन की सांद्रता = विलेय की मात्रा / विलयन की मात्रा या विलायक की मात्रा।
प्रश्न – 18 पृथक्करण क्या होता है ?
उत्तर – दो अघुलनशील द्रवों (जैसे की – पानी और तेल ) मिश्रण को अलग करना ही “पृथक्करण ” कहलाता है ।
प्रश्न – 19 – ऊर्ध्वपातन विधि क्या होती है ?
उत्तर – उर्ध्वपातन विधि वह विधि होती है ,जिसमे दो ऐसे मिश्रणो को अलग किया जाता है , जिनमें एक ठोस और दूसरा तरल हो I अर्थात किसी मिश्रण में से ठोस पदार्थ और तरल पदार्थ को अलग – अलग करना ऊर्ध्वपातन कहलाता है।
प्रश्न -20 – भौतिक गुण क्या होता है ?
उत्तर – भौतिक गुण से तात्पर्य भौतिक स्वरुप से होता है। अर्थात ” भौतिक गुण ” वे गुण होते है , जिनका हम वर्णन कर सके , जैसे कि – रंग , कठोरता , दृढ़ता , बहाव , घनत्व , आदि भौतिक गुण कहलाते है।
प्रश्न 21 – महत्वपूर्ण राशि उनके मात्रक एवं प्रतीकों की नाम बताइये ?
उत्तर – महत्वपूर्ण राशि उनके मात्रक एवं प्रतीकों के नाम इस प्रकार हैं।
|
current Environmental Issues
केल्विन—- K
मीटर— M
न्यूटन——N
घनमीटर—— M3
किलोग्राम प्रति घन —-KGM3
मीटर पास्कल— (pa )