paryavaran /Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi
Environmental Issues IN HINDI |
PART-11
नमस्कार दोस्तों , ये – ” ecology and environment ” विषय का सातवाँ आर्टिकल (Article) है। इसमें भी पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण से सम्बंधित most important questions and Answer को सम्मलित किया गया है। जिसके अंतरगर्त विभिन्न पर्यावरणीय विषय ( Environmental Issues) जैसे कि -Climate Change ,Environmental Protection,Environmental Education,Environment Essay आदि को एकसाथ शामिल किया गया है। जो कि आपके “competitive Exams “ जैसे कि – CTET/MPTET/UPTET/RTET/PSC/UPSC/MPSC/SSC/RAILWAY/STATE EXAMS के लिए उपयोगी साबित होगा।
प्रश्न -1 प्रोटीन क्या है ?
उत्तर – प्रोटीन यह एक कार्बनिक योगिक है जो की २० अम्लों मिलकर बना है ⧫
प्रश्न -2 – मानव शरीर में प्रोटीन का क्या योगदान है ?
उत्तर – मानव शरीर का लगभग 15 % भाग का निर्माण प्रोटीन के द्वारा ही होता है ⧫
प्रश्न – 3 प्रोटीन कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर – प्रोटीन दो प्रकार होते है ⧫
(i ) सरल प्रोटीन (ii ) संगयुग्मी प्रोटीन
प्रश्न -4 सरल प्रोटीन कौन से होते है ?
उत्तर – (1) वे प्रोटीन जो केवल अमलो में पाए जाते है । सरल प्रोटीन कहलाते है Ι
जैसे की – एलुमिन्स ,ग्लोबुलिंस आदि ⧫
प्रश्न -5 संगयुग्मी प्रोटीन कौन से प्रोटीन होते है ,नाम बताइये ?
उत्तर – ऐसे प्रोटीन जिनमे अणुओ के साथ समूह भी जुड़े होते है। ” संगयुग्मी प्रोटीन ” कहलाते है ⧫
जैसे – क्रोमोप्रोटीन ⧫
प्रश्न -6 प्रोटीन के क्या कार्य है ?
उत्तर – प्रोटीन शरीर में कोशिकाओं , जीवद्रव्य और का निर्माण करते है ⧫
प्रश्न -7 – शरीर में प्रोटीन की कमी से क्या दुष्परिणाम देखने को मिलते है ?
उत्तर – प्रोटीन की कमी से निम्नलिखित दुष्परिणाम देखने को मिलते है।
(i ) शरीर का विकास रुक जाता है ⧫
(ii ) प्रोटीन की कमी से बच्चो में प्रोटीन की कमी से बच्चो में ” क्वाशियोर्क और मरस्मस ” जैसे रोग होने की सम्भावना हो जाती है ⧫
प्रश्न – 8 -जल क्या है ?
उत्तर – जल एक “अकार्बनिक पदार्थ ” है , जो कि मानव शरीर का 60 -75 % बनता है ⧫
प्रश्न – 9 जल किस प्रकार शरीर का ताप नियंत्रित करता है ?
उत्तर – जल पसीने एवं वाष्प द्वारा हमारे शरीर का ताप नियंत्रित करता है ⧫
प्रश्न – 10 – जल की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?
उत्तर – निर्जलीकरण का – जिसे अंग्रेजी में ” डिहायड्रेशन ” कहते है।
प्रश्न – 11 – पारिस्थितिकी की शाखा ” मानव पारिस्थितिकी ” के अंतरगर्त किसका अध्ययन किया जाता है ?
उत्तर – पारिस्थितिकी की इस शाखा के अंतरगर्त ” मानव जीवन यापन ” पर प्रभाव डालने वाले कारको का अध्यन किया जाता है ।
प्रश्न – 12 – मुहाना पारिस्थितिकी का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर – मुहाना पारिस्थितिकी के अंतरगर्त नदी के मुहाने अर्थात समुद्र के साथ मिलने वाले क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न जीवधारियो का अध्ययन उस विशेष वातावरण के साथ किया जाता है ।
प्रश्न -13 – संरक्षण पारिस्थितिकी के अंतरगर्त क्या है ?
उत्तर – संरक्षण पारिस्थितिकी के अंतरगर्त प्राकृतिक संसाधनों के उचित प्रयोग तथा प्रबंधन का अध्ययन किया जाता है ।
प्रश्न – 14 – ” प्राकृतिक संसाधनों ” अंतरगर्त क्या आता है ?
उत्तर – प्राकृतिक संसाधनों के अंतरगर्त वन , वन्य -जीव ,भूमि , जल , प्रकाश तथा खनिज आते है l
प्रश्न – 15 – जलीय पारिस्थितिकी क्या होती है ? इसके अंतरगर्त पारिस्थितिकी के किस क्षेत्र का अध्ययन किया जाता है।
उत्तर – जलीय पारिस्थितिकी के अंतरगर्त स्वच्छ अलवणीय जल की फ्रेश वाटर पारिस्थितिकी तथा खारे सुमद्रीय जल की पारिस्थितिकी आती है Ι
प्रश्न -16 – शरीर में ” एन्जाइम्स ” क्या अभिक्रिया करते है ?
उत्तर – जैव रासायनिक अभिक्रिया।
प्रश्न -17 – शरीर में ” हार्मोंस ” क्या कार्य करते है ?
उत्तर – शरीर का संचालन।
प्रश्न -18 – शरीर में ” परिवहन प्रोटीन ” क्या है ?
उत्तर – हीमोग्लोविन
प्रश्न – 19 – शरीर में ” संरचनात्मक ” प्रोटीन के क्या कार्य है ?
उत्तर – कोशिका एवं ऊतक निर्माण करना।
प्रश्न -20 – शरीर में ” रक्षात्मक प्रोटीन ” के क्या कार्य है ?
उत्तर – सक्रमण से रक्षा करना।
प्रश्न – 21 – शैल किसे कहते है ?
उत्तर – ऐसे पदार्थ जिससे हमारी पृथ्वी की रचना हुई है , शैल कहलाते है।
प्रश्न -22 – ” संरचना ” की दृस्टि से शैल कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर – संरचना की दृस्टि से शैल तीन प्रकार के होते है।
(i) आग्नेय शैल।
(ii) अवसादी शैल
(iii) रूपांतरित शैल
प्रश्न – 23 – ” शैल निर्माण प्रक्रिया ” में खनिजों की क्या भूमिका है ?
उत्तर – ” खनिजों ” को शैल की निर्माण सामाग्री माना जाता है।
प्रश्न -24 – अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ( आई – ए – यू ) ने 24 अगस्त 2006 को किसे ” क्षुद्र ग्रह ” के रूप में किसे पुनः वर्गीकृत किया ?
उत्तर – प्लूटो को।
प्रश्न – 25 – ” बुध ग्रह ” की सूर्य से औसत दूरी कितनी है ?
उत्तर – 5. 79 लाख किलोमीटर (औसत दूरी )
प्रश्न – 26 ” शुक्र ग्रह ” की सूर्य से औसत दूरी कितनी है ?
उत्तर – 10 . 82 लाख किलोमीटर (औसत दूरी )
प्रश्न – 27 ” पृथ्वी ” की सूर्य से औसत दूरी कितनी है ?
उत्तर – 14 . 96 लाख किलोमीटर (औसत दूरी ), 1500 लाख किलोमीटर (सामान्य )
प्रश्न – 28 ” मंगल ” की सूर्य से औसत दूरी कितनी है ?
उत्तर – 22 .79 लाख किलोमीटर (औसत दूरी )
प्रश्न -29 – पृथ्वी का एक मात्र ” उपग्रह ” कौन सा है ?
उत्तर – चन्द्रमा।
प्रश्न – 30 – पृथ्वी से चन्द्रमा की कुल दूरी कितनी है ?
उत्तर – 384400 किलोमीटर।
प्रश्न – 31 – पृथ्वी की तुलना में चन्द्रमा का वजन कितना है ?
उत्तर – पृथ्वी के वजन का – 0. 0123 है।
प्रश्न -34 – चन्द्रमा पृथ्वी का परिक्रमण कितने समय में करता है ?
उत्तर – एक पूर्णिमा से अगली पूर्णिमा तक।
दिनों में — 29 . 53 दिवस
घंटों में ——709 घंटे
प्रश्न – 35 – चद्रमा का उच्चतम तापमान कितना रहता है ?
उत्तर – 120 डिग्री सेल्सियस।
प्रश्न – 36 – चद्रमा का निम्नतम तापमान कितना रहता है ?
उत्तर – 163 डिग्री सेल्सियस।
प्रश्न – 37 – आकर के परिपेक्ष्य में सूर्य के अंदर कुल कितनी पृथ्वी आ सकती है ?
उत्तर – 10 लाख से भी अधिक।
प्रश्न – 38 – किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह है ?
उत्तर – वृहस्पति (64 )