Mock test / Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi
पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण
PART -2
Mock test / Ecology & Environment and World Geography notes in Hindi
Environment GK MCQs In Hindi
नमस्कार दोस्तों ” Environment GK MCQs In Hindi “ का ये दूसरा भाग है। जिसमे हमने पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण ( paristhitiki evam paryavaran) के previous questions को भी शामिल किया है। जो की आपके विभिन्न competitive EXAMS जैसे कि – UPSC/PSC/SSC/RAILWAY/NET/TET/ ALL STATE EXAMS आदि के लिए उपयोगी साबित होंगे।
1. पारिस्थितिकी तंत्र का कौन सा कार्यात्मक इकाई नहीं है ? (एसएससी,Sdc 2009)
(a ) उत्पादकता
(b) स्तरीकरण
(c ) अवसादीकरण
(d ) ऊर्जा प्रवाह
उत्तर देखें ➨
3 शेर ,पक्षी , साँप , एवं वृक्ष है ? (Ssc ,Ldc 2011)
(a) जैविक कारक
(b) एक ही खाद्य श्रखला
(c) नीचे का एक भाग
(d) अजैविक कारक
उत्तर देखें ➨
4. प्राकृतिक तंत्र के विकास की व्याख्या की जाती है ?(BPSC 2011 )
(a) तंत्र के कार्य प्रणाली के आधार पर (b) उपविकास आधार पर
(c) तंत्र के स्वसन्तुलित विकास के आधार पर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें ➨
5. प्रकाश – संश्लेषण की क्रिया के दौरान निम्नलिखित में कौन सी गैस उत्सर्जित होती है ?(rrb asm)
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन -डायऑक्साइड
(c) हायड्रोजन
(d) क्लोरीन
उत्तर देखें ➨
6- प्रकाश – संश्लेषण की क्रिया में से क्या होता है ? (UPPSC PRE 1998)
(a ) प्रकाश ऊर्जा , रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(b) रासायनिक ऊर्जा ,प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(c) रासायनिक ऊर्जा, विघुत ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(d) प्रकाश ऊर्जा , यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
उत्तर देखें ➨
7 प्रकाश – संश्लेषण के लिए आवश्यक है ? (BPSC PRE 1999)
(a) O2
(b) CO2
(c) N2
(d) CO
उत्तर देखें ➨
8 पर्णहरित में कौन सा रासायनिक तत्व उपलब्ध रहता है ?( BPSC PRE 2004 )
(a) Ca (b) Fe (c ) Mg (d ) S
उत्तर देखें ➨
9. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा पौधे अपना भोजन बनाते है , क्या कहलाती है ? (BPSC PRE 2001 )
(a ) कार्बोहाइड्रोलाइसिस
(b) मेटाबोलिक सिंधेसिस
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें ➨
10. प्रकाश – संश्लेषण की क्रिया संपन्न होती है ? (ssc ldc 2004 )
(a) नीले एवं लाल रौशनी के क्षेत्र में
(b) हरे एवं पीली रोशनी के क्षेत्र में
(c) नीले एवं नारंगी रौशनी के क्षेत्र में
(d) हरे एवं रौशनी के क्षेत्र में
उत्तर देखें ➨
11- किसी एक भौगोलिक क्षेत्र के सभी पारिस्थितिकी तंत्र को वृहद रूप में क्या कहते है ? ( ssc ldc)
(a) जीवमंडल
(b) प्रादेशिक क्षेत्र
(c) बायोम
(d) समुदाय
उत्तर देखें ➨
12. लोटिक पारिस्थितिकी तंत्र का निम्नलिखित में से कौन सा उदहारण नहीं है ? ( SSC CGH 2011)
(a) धारा
(b) एश्चुरी
(c) पोण्ड
(d) लैगून
उत्तर देखें ➨
13.निम्नलिखित में से कौन सा एक दिशा प्रभावित होने वाला पारिस्थितिकी तंत्र है ? ( SSC LDc 2013)
(a) प्रकाश
(b) ऊर्जा
(c) जल
(d) जैवभार
उत्तर देखें ➨
14. एक कृतिम पारिस्थितिकी तंत्र निरूपित किया जाता है ? (ssc 2011 )
(a) मत्सयपालन टंकी द्वारा
(b) कृषि भूमि द्वारा
(c) चिड़िया घर द्वारा
(d) जल जीवशाला द्वारा
उत्तर देखें ➨
15. एक भोगोलिकीय क्षेत्र में सभी पारिस्थितिकी तंत्रो को एक साथ लेकर एक अधिक बड़ी यूनिट बनाते है , इसको क्या कहते है ? (ssc 2013 )
(a) भू – भाग
(b) जीवोम
(c) समुदाय
(d) जैव मंडल
उत्तर देखें ➨
16 विश्व का वह भाग जो मानव अधिवास के लिए अनुपयुक्त है , क्या कहलाता है ? ( ssc, LDc 2013)
(a) पारिस्थितिकी तंत्र
(b) एक्युमेन
(C)एमडीसी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें ➨
17 घासभूमि किस पारिस्थितिकी तंत्र शामिल किया जाता है ? (CTET 2013 )
(a) समुद्री
(b) स्वच्छ जल
(c) स्थलीय
(d) कृतिम
उत्तर देखें ➨
18. निम्नलिखित में से किस सिम्बायोटिक सहयोग से लाइकेन की उत्पत्ति होती है ? (CTET 2013 )
(a ) एल्गी एवं फंगस
(b ) एल्गी एवं ब्रायोफ्राइट
(c) फगस एवं बेक्टेरिया
(d ) बैकटेरिया एवं जिगनोस्पर्म
उत्तर देखें ➨
19 निम्नलिखित पारिस्थितिकी तंत्र में से किस पारिस्थितिकी तंत्र की एकल प्राथमिक उत्पादकता सर्वाधिक होती है ? ( ssc LDc 2011 )
(a) मेंग्रोव
(b ) वर्षावन
(c) घास भूमि
(d ) प्रवाल भित्ति
उत्तर देखें ➨
20 निम्नलिखित में से किसे अवशिष्टों के अपघटन करने के कारण , उसे प्राकृतिक संरक्षक कहा जाता है ? (ssc ldc)